गंगापार, नवम्बर 24 -- एसआईआर 2003 की वोटर लिस्ट से बूथ नंबर, विधानसभा क्षेत्र और क्रम संख्या तलाशने में छूट रहे बीएलओ के पसीने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान अभियान के दौरान सबसे बड़ी चुनौती विवाहित महिलाओं के पुराने रिकॉर्ड बनकर सामने आ रही है। वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट से बूथ नंबर, विधानसभा क्षेत्र और क्रम संख्या तलाशने में बीएलओ को समय लग रहा है। पुराने दस्तावेज से रिकॉर्ड मिलान और सत्यापन की प्रक्रिया भी धीमी हो गई है। कई जगह फीडिंग नहीं खुल रही, क्रम संख्या पर नाम ओपन नहीं हो रहा और वर्ष 2003 की गलत प्रविष्टियों के कारण दोबारा फॉर्म भरने की स्थिति बन रही है। बीएलओ बताते हैं कि सारी जानकारी जैसे जन्मतिथि, मोबाइल और माता-पिता व पति-पत्नी का नाम अनिवार्य होने से फार्म भरने में देरी हो रही है। डिजिटलाइजेशन शुरू होने से पहले साफ-सुथर...