प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज, हिटी। नब्बे के दशक में शहर की आवासीय समस्या को देखते हुए पीडीए द्वारा बेली रोड पर निरुपमा कॉलोनी का निर्माण कराया गया था। इस कॉलोनी के बगल में बेली कॉलोनी है जिसमें बड़ी तादाद में लोग रहते हैं। निरुपमा कॉलोनी में 45 फ्लैट बनाए गए थे जिनमें 12 फ्लैट बिक्री कर विभाग के कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए गए और शेष फ्लैट जनसामान्य को अलॉट कर दिए गए। तीन दशक से भी पहले बनाई गई इस कॉलोनी में तमाम समस्याएं व्याप्त हैं जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। परेशान लोग निगम के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं, शिकायत कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनी नहीं जा रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने 'बोले प्रयागराज' के तहत यहां के लोगों से बात की तो लोग निगम के रवैय्ये से काफी नाराज दिखे। कहा, पीडीए द्वारा बनाई गई कॉ...