प्रयागराज, नवम्बर 27 -- प्रयागराज, हिटी। शहर में रहने के बावजूद अगर पेयजल जैसी बुनियादी जरूरत के लिए जद्दोजहद करनी पड़े तो जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है। खुल्दाबाद के अमजदगंज नूरउल्लाह रोड के करीब चार सौ परिवार आठ दिनों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। सुबह करीब आधे घंटे के लिए जलापूर्ति होती है। नलों से इतना धीरे पानी आता है कि दो बाल्टी भी भरना मुश्किल हो जाता है। पेयजल समस्या ने यहां के लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है। लोग दूर-दराज से साइकिल व ट्राली आदि से पानी लाकर जिंदगी बसर कर रहे हैं। लगातार शिकायत के बावजूद पेयजल संकट का निदान न होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज' के तहत लोगों से बात की तो वह जलकल विभाग को कोसने लगे। कहा, लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन जिम...