प्रयागराज, जुलाई 2 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। प्रीतम नगर की पहचान शहर के पॉश इलाकों में है। यहां कई सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारी भी रहते हैं। कई दशक पूर्व बसी इस कॉलोनी में बिजली-पानी और सीवर की समस्या आम है। करीब चार माह पूर्व यहां सड़क की पटरियों को खोद कर पाइप लाइन बिछाई गई, लेकिन इसके बाद खोदे गए गड्ढों को गिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया। लोगों के घरों के सामने गड्ढों को समतल कर इंटरलॉकिंग नहीं की गई। अब लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। जाम की भी समस्या आम हो गई है। सबसे अधिक परेशानी व्यापारियों को उठानी पड़ रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज शृंखला के तहत लोगों से बात की तो उनका आक्रोश फूट पड़ा। कहा कि नगर निगम टैक्स वसूलने का कोई मौका नहीं छोड़ता, ले...