प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- प्रयागराज, हिटी। शहर के शिवकुटी इलाके के बाशिंदे लंबे समय तक पेयजल संकट से परेशान थे, लेकिन नए नलकूप लग जाने के बाद अब दूषित जलापूर्ति नई मुसीबत खड़ी कर रही है। पेयजल आपूर्ति के लिए कई दशक पहले डाली गई पाइप लाइनें प्रेशर नहीं झेल पा रही हैं और आए दिन लीकेज व पाइप फट जाने की समस्या पैदा हो रही है। जगह-जगह पाइप लाइनों के क्षतिग्रस्त हो जाने से घरों में गंदा पानी पहुंचने लगा है जिससे हड़कंप मचा हुआ है। समस्या से परेशान स्थानीय लोग जलकल एवं निगम के अधिकारियों से समस्या दूर करने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी शिकायतें अनुसनी कर दी जा रही हैं। कुम्भ मेला के दौरान पीडीए द्वारा कोटेश्वर महादेव मार्ग का चौड़ीकरण कराया गया, लेकिन काम अभी भी पूरा नहीं हो सका है। नालियां आधी-अधूरी बनाकर छोड़ दी गई हैं। आवारा मवेशी भी राहगीरो...