प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट्स) जो कभी देश के अग्रणी कृषि विश्वविद्यालयों में शुमार था, बीते कुछ वर्षों से वित्तीय कुप्रबंधन, आंतरिक खींचतान और पारदर्शिता की भारी कमी के चलते सुर्खियों में रहा है। पिछले करीब डेढ़ साल से शिक्षकों और कर्मचारियों को नियमित वेतन नहीं मिल रहा है। इस बीच अचानक एक दिन नोटिस निकालकर दस विभागों के बंद करने का ऐलान कर दिया गया जिससे न सिर्फ सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है बल्कि 15 से 25 वर्ष तक की सेवा कर चुके शिक्षकों की एक झटके में सेवा समाप्ति का ऐलान कर दिया गया। बीते 44 दिनों से कर्मचारी और शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है। शिक्षकों का कहना है कि बार-बार शासन-प्रशासन से...