गंगापार, अक्टूबर 31 -- मेजा यमुनापार में करछना, मेजा और कोरांव और गंगापार में हंडिया तहसील क्षेत्र के लिए गंगा पर एक पुल की वर्षों से दरकार है। लोगों की मांग पर गंगा पर पक्का पुल बनाए जाने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा से लेकर संसद तक पत्र भेजकर मेजा में पक्का पुल बनाए जाने की बात कही, लेकिन अब तक पुल के लिए सिर्फ सर्वे ही हो सका है। मंजूरी मिले तो लोगों को कुछ राहत हो। गंगा पर पक्का पुल न बनने से इस क्षेत्र का विकास भी जिस गति से होना चाहिए उस गति से नहीं हो पा रहा है। गंगापार व यमुनापार को जोड़ने वाले पक्के पुल का निर्माण कार्य अधर में होने से दोनों स्थानों के लोग कई किलोमीटर चक्कर काटकर मिर्जापुर व प्रयागराज स्थित पुलों से होकर अपने गंतव्य स्थान को पहुंचना पड़ रहा है। अस्थाई रूप से गंगा पर पांटून पुल जरूर कुछ माह के लिए बना...