प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज, हिटी। शहर की बड़ी आवासीय योजना में गिनी जाने वाली गोविंदपुर कॉलोनी अपने निर्माण के चार दशक बाद भी समस्याओं के मकड़जाल से मुक्त नहीं हो पाई है। बिजली, पानी, सड़क, सफाई, सीवर , परिवहन सेवा, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग लगातार जिम्मेदारों से शिकायत कर रहे हैं, समस्याओं का पुलिंदा लेकर नगर निगम दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं, जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। हालत यह है कि करीब पंद्रह साल से यहां के लोग बी ब्लॉक के पीछे के मुख्य मार्ग के बनने का इंतजार कर रहे हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण अब यह मार्ग लगभग बंद हो चुका है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। लोग मजबूरी में रास्ता बदलकर लंबी दूरी तय करके आ-जा रहे हैं। इस मार्ग के लिए परेशान लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्ट...