प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। मानसून से पहले शहर के नालों की सफाई का दावा किया गया, लेकिन लोगों की मुश्कलें कम नहीं हुईं। बारिश में नाला उफनने से कॉलोनियों में जलभराव से लोग परेशान हैं। ऐसा ही हाल राजापुर के बख्तियारी नाले का है। नाले में करीब चार से पांच फीट तक मलबा जमा है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। कुछ देर की बारिश में नाला उफनने लगता है। गंदा पानी घरों में पहुंच जाता है। शिकायत के बावजूद जिम्मेदारों की नींद नहीं खुल पा रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज शृंखला के तहत लोगों से बात की तो उन्होंने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कहा कि कई साल से नाले की सफाई नहीं कराई गई। अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटे, फरियाद की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। राजापुर के बख्तियारी...