प्रयागराज, जुलाई 7 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। झलवा की देव प्रयागम कॉलोनी में चोक नाले नालियां मुसीबत बनी हुई हैं। पूरे वर्ष यहां के लोग जल भराव की समस्या से परेशान रहते हैं। बारिश आते ही कॉलोनी में कमर तक पानी लग जाता है। गंदा पानी घरों में घुस आने पर लोग ऊपर की मंजिलों पर चले जाते हैं। वर्षों से चली आ रही इस समस्या की बाबत लगातार शिकायतों के बावजूद स्थायी समाधान नहीं हो पाया है जिससे लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत जब यहां की परेशानी जाननी चाही तो लोग व्यवस्था से काफी नाराज दिखे। साफ तौर लोगों का कहना था कि नगर निगम उनसे टैक्स वसूलने का कोई मौका नहीं छोड़ता लेकिन उनकी परेशानियों का निदान करने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है। निगम के अफसर अगर जरा भी संजीदा होते तो कब का समाधान हो ...