गंगापार, जून 22 -- जसरा बारा क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नहरों एवं नलकूपों का सरकार द्वारा जाल बिछाया गया था। किंतु धीरे-धीरे अनेक विसंगतियों के कारण क्षेत्र के नलकूप किसानों को सिंचाई के लिए समुचित पानी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। क्षेत्र के ज्यादातर नलकूपों का रीबोर कराया जाना आवश्यक हो गया है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यदि इन नलकूपों का रीबोर नहीं कराया गया तो आने वाले दिनों में किसी भी समय इन नलकूपों से जलापूर्ति ठप हो सकती है। क्षेत्र के अधिकांश गांव के किसान नकदी खेती जैसे साग, सब्जी आदि करते हैं। जिसके लिए बारहों महीने पर्याप्त जल की जरूरत होती है। किंतु क्षेत्र की नहरें और राजकीय नलकूप उन्हें पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। इसका प्रमुख कारण क्षेत्र में भूम...