गंगापार, अगस्त 29 -- घूरपुर क्षेत्र के इरादतगंज स्थित हवाई पट्टी का अस्तित्व खतरे में है। देश की सुरक्षा से लेकर कई अहम समस्याओं के समय उक्त हवाई पट्टी ने अपने कालखंड में देश की सेवा की है। लेकिन सरकारी उपेक्षा और बिना देख रेख के हवाई पट्टी अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। यदि हवाई पट्टी एक बार से अस्तित्व में आए तो निश्चित ही क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा और कई तरह की व्यापारिक गतिविधियों से भी समूचा क्षेत्र जुड़ जाएगा। सरकार की ओर से कई बार दर्जनों गांव में फैली इस बेशकीमती भूमि की पैमाईश की पहल शुरू हुई लेकिन सभी कागजी कोरम में दबी पड़ी रह गई। हवाई पट्टी को विकसित करने अथवा यहां कोई अन्य परियोजना से न केवल इस भूखंड का उपयोग होगा बल्कि रोजगार के नए अवसर का सृजन होगा। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से भी इस ओर ध्यान देने की मांग जरूर ...