प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। यमुना और उनकी सहायक नदियों में आई बाढ़ ने करेली, गौस नगर, गड्ढा कॉलोनी, जेके आशियाना, इस्लाम नगर, ककहरा घाट, सदियापुर आदि इलाकों के लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। पिछले दिनों बाढ़ का विकराल रूप देख चुके लोग इस कदर दहशत में हैं कि पानी कम होने के बाद भी वापस अपने घरों में नहीं जा रहे हैं। पानी अब धीरे-धीरे बस्तियों से उतरने लगा है लेकिन बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे लोग अब भी शिविर छोड़कर घर लौटने को तैयार नहीं हैं। लोगों में इस बात का डर है कि अभी बारिश का मौसम जारी है और पानी फिर से लौट सकता है जिससे उन्हें रातोंरात दोबारा घर छोड़ना पड़ सकता है। लिहाजा अभी कुछ दिन इंतजार करना ही मुनासिब है। लोग पूरी तरह से आश्वस्त होने पर ही घर लौटना चाहते हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले...