प्रयागराज, अप्रैल 22 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। शहर के कालिंदीपुरम की नवविकसित नव दुर्गा कॉलोनी एवं उससे लगी श्रीनिकेतन विहार कॉलोनी में दूषित पेयजल की आपूर्ति लोगों को बीमार कर रही है। लगभग एक पखवारे से गंभीर बन चुकी इस समस्या की बाबत स्थानीय लोगों ने जिम्मेदारों से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि जो पानी आ रहा है वह भी इतना गंदा और बदबूदार कि एक घंटा नल खुला छोड़ने के बाद ही उसका उपयोग कर पा रहे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत कॉलोनी के लोगों की दिक्कतों को जाननी चाहा तो सभी ने पेयजल संकट और दूषित जलापूर्ति को यहां की बड़ी समस्या बताया। इसके साथ ही सीवर लाइनों के चोक होने, गंदा पानी ओवरफ्लों होकर घरों में घुसने, स्ट्रीट लाइटो का अभाव आदि समस्या भी गिनाई। साफ तौर पर लोगों का कहन...