प्रयागराज, जुलाई 9 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। शिवकुटी में पेयजल की पाइप लाइन कई जगह से फट गई है जिसके कारण कई दर्जन घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिन घरों में पानी पहुंच भी रहा है तो दूषित होने के कारण इस्तेमाल के लायक नहीं है। इसके अलावा यहां के लोग जर्जर बिजली के पोल, बेतरतीब लटकते बिजली के तारों, बदहाल गलियों, जलभराव जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। बार-बार शिकायतें की जा रही हैं लेकिन समस्याओं को जिम्मेदार नजर अंदाज कर देते हैं और जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे जिससे परेशानी का समाधान नहीं हो पा रहा है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत यहां के लोगों की समस्याएं जाननी चाही तो पता चला कि समस्याओं का समाधान न होने से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना था कि अगर जिम्मेदार समस्या को गंभीरता से लें ...