प्रयागराज, अप्रैल 30 -- प्रयागराज, संवाददाता। नामचीन कवि अदम गोंडवी की कविता है कि तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है। मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है..। सच में कुछ दावे सिर्फ किताबी ही होते हैं। क्योंकि जो परेशानियों से रूबरू हो रहे होते हैं उनमें उन जिम्मेदारों का अपना कोई नहीं होता जो कतार में लगा रहता है। कारण कुछ भी हो लेकिन यदि दिव्यांगों की दिक्कतों से रूबरू होना है तो किसी सोमवार को सुबह सात बजे सीएमओ कार्यालय आइए। भोर से ही यहां भूखे-प्यासे दिव्यांग लाइन लगा लेते हैं। दिव्यांगता प्रमाणपत्र पानी की डगर कितनी मुश्किल है, आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज शृंखला के तहत दिव्यांगों का हाल जाना तो उन्होंने अपनी समस्याएं साझा की। सीएमओ कार्यालय में हर सोमवार को दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाया जाता है। दिव्यांग...