प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज, हिटी। जिले में डेंगू के कुछ मरीज चिह्नित होने के साथ ही कई संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से इतर डेंगू के कई मरीज निजी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। शहर के करीब एक दर्जन मोहल्लों को संवेदनशील घोषित किया गया है। बीते वर्षों में डेंगू का कहर झेल चुके लोगों में इसे लेकर काफी दहशत है। इसके कुछ मामले सामने आने के बावजूद इलाकों में अब तक न तो एंटी-लार्वा का छिड़काव हुआ और न ही फॉगिंग शुरू हुई है। इससे लोगों में काफी नाराजगी है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत अल्लापुर एवं तेलियरगंज के लोगों से बात की तो वे डेंगू को लेकर काफी चिंतित दिखे। वहीं स्वास्थ्य विभाग एवं निगम की उदासीनता को लेकर नाराजगी भी जाहिर की। लोगों का कहना था कि जिम्मेदार हर साल आग लग...