प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। शहर में दशहरा से पूर्व दधिकांदो मेले के आयोजन होगा। सलोरी सहित छह स्थानों पर मेला सजता है। मार्ग के दोनों तरफ विद्युत सज्जा के साथ दुकानें, झूले आदि लगते हैं। दल में एक दर्जन से अधिक शृंगार चौकियां और भगवान श्रीकृष्ण-बलदाऊ की भव्य सवारी निकलती है। इस वर्ष दधिकांदो मेले की शुरुआत 23 अगस्त से सलोरी से होगा। लेकिन अभी तक दधिकांदो दल का न मार्ग सही किया गया है और न ही बिजली के जर्जर तार ठीक किए गए हैं। चौकियों के निकलने वाले मार्ग पर पेड़ों की छंटाई नहीं की गई है। जहां से दल रवाना होता है वहां मलबे का ढेर लगा है। मुख्य मार्ग पर नाले की दीवार ढह गई है। इससे सड़क का अधिकांश हिस्सा अवरुद्ध हो गया है। इससे चौकियों के निकलने में परेशानी तो होगी ही, भीड़ में अनहोनी भी हो सकती है। आपके अपने अखबार 'ह...