प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। गंगा-यमुना में आई बाढ़ का पानी अब तटीय बस्तियों से उतर चुका है लेकिन इन इलाकों में अभी हालात बेहद खराब हैं। अशोक नगर के निचले इलाकों से भी पानी उतर गया है, घर छोड़ पलायन कर चुके लोग लौट चुके हैं। पानी उतरने के बाद पिछले सात दिन बाद भी किसी जिम्मेदार ने यहां आकर हालात देखने की जरूरत तक नहीं समझी, जिससे बस्ती के लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है। किसी का कच्चा घर गिर गया है तो किसी की दीवार बाढ़ में ध्वस्त हो चुकी है। बाढ़ में अपनी गृहस्थी गंवा चुके बेहद गरीब तबके के लोगों को सरकारी मदद की दरकार है जो उन्हें मिल नहीं पाई है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत अशोक नगर के प्रेम नगर और द्रौपदीघाट आदि इलाकों में बाढ़ पीड़ितों से बात की तो उनका दर्द छलक पड़ा। लोगों को इस बा...