प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। राजरूपपुर के नंदगांव, बिहारी पट्टी, नई आबादी, आनंदपुरम आदि इलाकों की आबादी कई दिनों से पानी के संकट से जूझ रही है। घरों के नलों की टोटियां सूखी पड़ी हैं। टैंकर के जरिए की जा रही पानी की आपूर्ति से गुजारा नहीं हो पा रहा है। भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज शृंखला के तहत लोगों से बातचीत की तो जलकल विभाग के प्रति उनका रोष फूट पड़ा। कहा कि हम लोग दो साल से पानी की समस्या से परेशान हैं। लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन समस्या का स्थायी हल नहीं किया जा रहा है। गर्मी में पानी की समस्या विकट हो जाती है। न जनप्रतिनिधि सुन रहे हैं और न ही अफसर। राजरूपपुर की कई बस्तियों में लोग बीते दो वर्ष...