प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज, हिटी। गंगा पर बने शास्त्री पुल को पूर्वांचल का द्वार कहा जाता है। इससे होकर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं, साल के 365 दिन इस पुल पर व्यस्त यातायात रहता है, कुम्भ, महाकुम्भ व माघमेला के दौरान इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है। करीब पांच दशक पूर्व बने इस पुल के रखरखाव व मरम्मत पर भारी भरकम धनराशि खर्च किए जाने के बावजूद इस पर हमेशा समस्या बनी रहती है। इसकी अप लेन की हालत बेहद खराब बताई जा रही है जिस पर चलना बेहद खतरनाक हो गया है। पुल से गुजरने वालों को जोरदार झटके लगते हैं, जगह-जगह बड़े- बड़े गड्ढे तकलीफ को और बढ़ा रहे हैं। नियमित स्ट्रीट लाइट न जलने से भी राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने 'बोले प्रयागराज' के तहत पुल की हालत पर बात की तो इस पर रोजाना सुबह-शाम गुजरने वाले काफ...