गंगापार, दिसम्बर 13 -- शंकरगढ़ ब्लॉक का हाल विकास खंड शंकरगढ़ कार्यालय परिसर इन दिनों अवैध कब्जों, खस्ताहाल भवनों और ध्वस्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा के केंद्र में है। जहां कभी सरकारी कर्मचारियों का आवागमन रहता था, वहीं आज खंडहर बन चुके भवनों में अवैध रूप से लोग डेरा डालकर बैठे हैं। हैरानी की बात यह है कि वर्षों से जारी नोटिस, चेतावनियों और शिकायतों के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। इससे स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में गहरा रोष है। करीब 40 आवासीय भवन जिनमें 20 ब्लॉक कर्मियों के और 20 स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के लिए बनाए गए थे जो आज पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। दीवारों में गहरी दरारें, टूटती छतें और गायब दरवाजे इन भवनों की बदहाली की कहानी खुद बयान करते हैं। इन खंडहरों में अवैध रूप से रह रहे लोगों का कहना...