प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज, हिटी। आवासीय समस्या को देखते हुए नब्बे के दशक में राजरूपपुर में पीडीए(तत्काली एडीए) ने करीब आधा दर्जन आवासीय कॉलोनियों का निर्माण कराया था जिनमें नंदगांव कॉलोनी भी शामिल रही। अब इस कॉलोनी को पीडीए नगर निगम को हस्तांतरित कर चुका है। करीब तीन दशक पूर्व बसी इस कॉलोनी में अभी भी बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंच सकी हैं। इस कॉलोनी में करीब अस्सी परिवार रह रहे हैं जो विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने 'बोले प्रयागराज' के तहत यहां के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि पीडीए ने भारी भरकम विकास शुल्क वसूला लेकिन विकास के नाम पर यहां जंगली कंटीली झाड़ियां दिखती हैं, वहीं नगर निगम भी इस कॉलोनी की समस्याओं को नजर अंदाज कर रहा है जिससे समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। विकास शुल्क व स...