गंगापार, मई 29 -- प्रयागराज के जसरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गौहनिया एजूकेशनल हब के तौर पर शुमार है। कई तीर्थ स्थलों और राज्यों को जोड़ने वाला गौहनिया चौराहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के बावजूद यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। लगभग छह हजार की आबादी जल निकासी की समस्या झेल रही है। यहां की सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी की है। हाईवे किनारे बसे इस ग्राम पंचायत में बिजली का भी टोटा है और जलनिकासी जैसी कोई सुविधा नहीं है। जलभराव के कारण लोग अपने वाहनों को दूसरे स्थानों पर खड़ा करके पैदल घर तक जाने को मजबूर रहते हैं। लोगों ने बाजार में जल निकासी की असुविधा पर रोष जताते हुए जनप्रतिनिधियों को समस्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इस दौरान सभी ने एक सुर में समस्याओं की झड़ी लगा दी। बताया कि उन्हें जलभराव के कारण काफी मुसीबत झेलनी पड़ती है। बारिश के दिनों में लो...