प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। मानसून दस्तक दे रहा है लेकिन अब तक शहर के नालों को साफ कर उसमें जमा सिल्ट नहीं निकाली जा सकी है। बारिश होने पर यही नाले मुसीबत पैदा कर सकते हैं। दो तीन दिन तेज बारिश हुई तो आफत तय है। बारिश के पूर्व ही समय रहते नालों को साफकर उसमें जमा सिल्ट हटा देनी चाहिए थी लेकिन जिम्मेदारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया नतीजा यह हुआ कि तमाम नाले चोक हैं और उनमें पानी ठहरा हुआ है। मोरी गेट के दो गेटों में एक तिरछा और जाम पड़ा है। एफसीआई गोदाम का पानी तो पम्प से लिफ्ट कर बाहर कर दिया जाता है लेकिन नाला जाम होने से पानी का फ्लो रुका रहता है और पानी आसपास की बस्तियों में लग जाता है। नालों की सफाई न होने से इस साल भी बदतर हालात बनने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। कमोवेश यही दशा शहर के अन्य नालों की भी है। आपके अपने अ...