प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। शहर में जगह-जगह खुले नाले स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। कुछ स्थानों पर तो नाले इतने खतरनाक हो गए हैं कि लोगों को उधर से गुजरने में डर लगता है। बारिश आते ही नालों के उफनाने के साथ ही इनके खुले होने खतरा और बढ़ जाता है। पूर्व में नालों में लोगों के गिरने और वाहनों के फंसने की घटनाएं हो चुकी हैं। आवासीय बस्तियों और स्कूल कॉलेज के पास खुले नाले बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत शहर के बैरहना, एलआईसी कॉलोनी, सोहबितयाबाग, न्यू अलोपीबाग, रामबाग, जार्जटाउन में खुले नालों की पड़ताल की और लोगों से उनकी परेशानी जानी। खुले नालों की समस्या से परेशान लोगों ने नगर निगम की लापरवाही पर रोष जताया और कहा कि निगम को शायद किसी बड़े हादसे का इंत...