गंगापार, दिसम्बर 15 -- किसानों का दर्द 05 सरकारी गोआश्रय केंद्र मांडा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में बनाए गए हैं, जिसमें एक हजार से अधिक गोवंश हैं मांडा विकास खंड क्षेत्र के 69 ग्राम पंचायतों के 193 गांवों में आवारा गोवंशों व छुट्टा मवेशियों की रोकथाम के लिए पांच सरकारी गोआश्रय केंद्र विभिन्न गांवों में बनाये गये हैं। इन गोआश्रय केंद्रों में एक हजार से अधिक गोवंश रखे गये हैं। क्षेत्र के मांडा खास स्थित सरकारी गो आश्रय केंद्र में कुल 345 गोवंश, भवानीपुर ग्राम पंचायत के देवरी गांव में स्थित गोशाला में 317 गोवंश, ऊंचडीह उपरौध ग्राम पंचायत के कुशलपुर गांव के सरकारी गोशाला में 165 गोवंश, पियरी ग्राम पंचायत के गोशाला में 220 गोवंश तथा केड़वर ग्राम पंचायत के सरकारी गोशाला में 213 गोवंश रखे गये हैं। कुल 1260 गोवंश पांच सरकारी गोशाला में रखे जाने के ...