गंगापार, जून 9 -- लालापुर पीएचसी बदहाल वर्ष 1985 में तत्कालीन सांसद अमिताभ बच्चन ने ग्रामीणों की मांग पर लालापुर भटपुरा गांव में छह बेड का सुसज्जित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का निर्माण करवाकर लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए सौंपा था। कुछ दिनों तक तो यहां चिकित्सीय व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही, लेकिन धीरे धीरे पूरी व्यवस्था विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का शिकार हो गई। नवीन स्वास्थ्य केंद्र लालापुर में लंबे समय से चिकित्सकों की कमी के चलते इलाके के तीन दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों को मामूली बीमारी के इलाज के लिए भी सुदूर लालापुर इलाके से बीस किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करते हुए या तो जसरा अथवा सीएचसी शंकरगढ़ ही जाना पड़ता है। यहां की जरूरत तो सामान्य के साथ विशेषज्ञ चिकित्सक की भी है लेकिन दोनों में से एक भी नहीं है। ऐसे में इला...