गंगापार, दिसम्बर 14 -- पाठक का पूरा दलित बस्ती का हाल 03 साल पहले दलित बस्ती के बसंत लाल के पुत्र सचिन की करंट से चली गई थी जान, फिर भी नहीं चेते क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही लगातार ग्रामीणों की जान पर भारी पड़ रही है। ग्राम सभा अंधियारी के मजरा पाठक का पूरा में घरों की छतों के ठीक ऊपर से गुजर रही एलटी लाइन वर्षों से हादसे का कारण बनी हुई है। बरसात के दिनों में इन तारों में करंट उतर आने से दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, इसके बावजूद विभाग द्वारा समय रहते कोई समाधान नहीं किया गया। सरकार द्वारा गांवों से नंगे तार हटाकर इंसुलेटेड तार लगाने की योजना चलाए जाने के बावजूद इस गांव में स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोगों के घरों के ऊपर से लटकते तारों को ग्रामीण बांस के सहारे टिका कर किसी तरह खतरा टालने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार लिखि...