प्रयागराज, अप्रैल 25 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। शहर की पॉश कॉलोनी से लगी एक गली अगर पिछले पंद्रह वर्षों से इंटरलाकिंग का इंतजार कर रही हो तो व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है। प्रीतमनगर और अबूबकरपुर के मुख्य मार्ग के बीच स्थित इस गली की करीब डेढ़ सौ की आबादी डेढ़ दशक से कच्ची और बदहाल गली का दंश झेल रही है। इस गली से लगी आसपास की कॉलोनी में तमाम सुविधाओं को देख यहां के लोगों को लगता ही नहीं कि वह शहर के बाशिंदे हैं। कहते हैं इससे अच्छी तो गांव की गलियां हैं जहां गाड़ियां फर्राटा भर रहीं हैं। यहां आने जाने की रोजमर्रा की दिक्कतें तो है ही बारिश में तो घर से निकलना मुश्किल हो जता है। गली में चोक सीवर लाइनों के कारण पानी भर जाता ह्रै। बिजली का पोल लगा ही नहीं है। पेयजल के लिए पाइप लाइन भी नहीं डाली गई है, जलनिकासी के लिए नालियां भी नहीं हैं...