गंगापार, नवम्बर 27 -- जसरा में गंदगी स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों में साफ सफाई के लिए एक ओर जहां सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है, वहीं जिम्मेदार इस अभियान के प्रति उदासीन हैं। जिससे सरकार की मंसा के अनुरूप कार्य नहीं हो पा रहा है। गांव में दिन प्रतिदिन कूड़े की समस्या का निस्तारण जगह-जगह गन्दी नालियां व उनका साफ सफाई न होना लोगों में जागरूकता का भाव तथा प्रशासनिक उदासीनता का अभाव व अनदेखी के कारण हालात बदतर होते जा रहे हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। 2014 में केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ जोर शोर से किया गया। जिसमें एक ओर जहां गांव में सफाई पर ध्यान दिया गया, वहीं खुले में शौच न करने के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही प्रत्येक घर में प्रधानमंत्री शौचालय बनवाया गया। हालांकि...