प्रयागराज, नवम्बर 21 -- प्रयागराज, हिटी। आवासीय समस्या की दृष्टिगत करीब तीन दशक पूर्व तत्कालीन इलाहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा नई झूंसी इलाके में एडीए कॉलोनी बसाई गई थी, जो लंबे समयांतराल के बाद अब पीडीए कॉलोनी हो गई है। पूर्व में यह कॉलोनी नगर पंचायत झूंसी के अधीन आती थी, लेकिन नगर निगम के विस्तारीकरण के बाद अब यह नगर निगम प्रयागराज का हिस्सा बन चुकी है। इस कॉलोनी में करीब 250 फ्लैट बनाए गए हैं जिनमें रह रहे लोग वर्षों से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। शहर में रहने के बावजूद जरूरी सुविधाओं से वंचित हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' की शृंखला 'बोले प्रयागराज' के तहत कॉलोनी के आवंटियों से बात की गई तो परेशान लोग जिम्मेदारों को कोसने लगे। कहा, आवंटन के समय पहले हमसे विकास शुल्क के नाम पर बड़ी धनराशि वसूली गई और अब निगम तरह-तरह के कर की व...