गंगापार, मई 4 -- शंकरगढ़ विकास खंड गांवों को स्वच्छ और साफ रखने के लिए शासन द्वारा नियुक्त किए गए सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायतों में नदारद रहते हैं। अधिकांश सफाई कर्मचारी ब्लॉक और जनपद मुख्यालय में जमे हुए हैं। यह स्थिति जसरा, शंकरगढ़, कौंधियारा विकास खंड की नहीं है अपितु सम्पूर्ण जनपद की है। विभागीय अधिकारी सबकुछ जान कर भी अनजान बने हुए हैं। इससे गांवों में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पंचायत सचिव से लेकर ग्राम प्रधान तक इस ब्यवस्था से परेशान हैं किंतु लाचार हैं। गांवों में नियुक्त सफाई कर्मचारी स्थानीय होने के कारण राजनीतिक में भी सक्रिय रहते हैं। इनमें से कुछ अपनी पहुंच का भी लाभ उठाकर लोगों की शिकायतों का भी नजरंदाज करते हैं। शंकरगढ़ में स्वच्छता मिशन की तस्वीर बेहद चिंताजनक है। ब्लॉक में जिम्मेदारों की उदासीनता ने इस अभियान को म...