गंगापार, अगस्त 30 -- जारी बाजार रीवा रोड पर करीब तीन किलोमीटर तक फैला जारी बाजार यमुनापार का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है। जारी, गड़ैया कला और गड़ैया खुर्द ग्राम पंचायतों को मिलाकर बना यह पारंपरिक बाजार कपड़े, जूते-चप्पल, मिठाइयां और मसालों की खरीदारी के लिए दूर-दराज तक प्रसिद्ध है। रोजाना हजारों लोग यहां पहुंचते हैं, लेकिन व्यवस्था की कमी ने इस बाजार की चमक फीकी कर दी है। कूड़े के ढेर, जाम नालियां और बदबू ने व्यापारियों और खरीदारों दोनों को परेशान कर रखा है। हालात इतने बिगड़े कि परेशान व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नियमित सफाई की मांग भी उठाई। व्यापारियों का कहना है कि यदि समय रहते सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो व्यापार बुरी तरह प्रभावित होगा। दूसरी ओर, क्षेत्रीय लोग लगातार जारी बाजार को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग कर ...