प्रयागराज, मार्च 3 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। शिवकुटी और गोविंदपुर में एक दर्जन से अधिक नलकूप होने के बावजूद तटीय मोहल्लों (अंतिम छोर) के घरों में सुबह-शाम दो घंटे भी पानी नहीं मिलता। दर्जनों परिवारों के लिए हैंडपंप ही विकल्प बन गया है। जलापूर्ति बंद होते ही लोग हैंडपंप पर पहुंचने लगते हैं। गर्मी के दिनों में तो लगभग आधा दर्जन मोहल्लों में पानी का संकट विकराल हो जाता है। ऐसे में नलकूप खराब हो जाए तो प्रभावित मोहल्लों के लोग गंगा स्नान करते हैं। पीने और अन्य कामों के लिए पानी खरीदना पड़ता है। क्षेत्र में पानी का संकट दूर करने के लिए चार साल पहले गोविंदपुर पीडीए आवास योजना में भूमिगत जलाशय का निर्माण किया गया। जलाशय तैयार होने के बाद भी क्षेत्र के हजारों परिवारों को जरूरत का पानी मिलने के इंतजार में चार साल बीत गए। हजारों घरों को पानी ...