प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। एक तरफ जहां शहर की चौड़ी और शानदार सड़कों पर गाड़ियां फर्राटा भर रहीं हैं वहीं रसूलाबाद में जर्जर रास्ते विकास को मुंह चिढ़ा रहे हैं। रसूलाबाद-बद्री आवास योजना मार्ग और रसूलाबाद- शिलाखाना मार्ग अरसे से मरम्मत की बाट जोह रहा है। रोजाना हजारों की आबादी इन बदहाल रास्तों से आती-जाती है। शाम के वक्त स्ट्रीट लाइटें नहीं जलतीं जिससे इन रास्तों से गुजरना बेहद खतरनाक हो जाता है। एक दशक से अधिक समय से लोग परेशान हैं लेकिन सड़क बन नहीं पाई है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत यहां की पड़ताल की तो लोग सड़क की जर्जर हालत से काफी परेशान दिखे। रसूलाबाद के सम्पर्क मार्गों का हाल बदहाल है। इन अतिव्यस्त मार्गों से गुजरने वाले आए दिन सड़क के गड्ढों में फंसकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ...