प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज, हिटी। प्रयागराज को स्मार्ट सिटी में शुमार कर लिए जाने के साथ ही तमाम नई-नई सुविधाएं शहरियों के खाते में आ गईं, जिनमें स्मार्ट सिटी बाइक सेवा के तहत आम लोगों व छात्रों को बेहद सस्ते दर और आसान शर्तों पर साइकिल सेवा प्रदान की गई है। शहर के प्रमुख चौराहों पर साइकिल प्वॉइंट बनाए गए हैं जहां से जरूरतमंद लोग साइकिल ले जाकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद दूसरे प्वॉइंट पर आसानी से खड़ी कर सकते हैं। साइकिल किराये पर लेने के लिए बेहद आसान शर्तें व इनका किराया भी काफी कम रखा गया है ताकि लोग आसानी से इसे वहन कर सकें और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। कुम्भ मेला के पूर्व शुरू की गई इस सेवा को लेकर शुरुआत में लोगों में काफी उत्साह रहा लेकिन बेहद कम किराया व शर्तें आसान होने के बावजूद इसमें आमजनों की दिलचस्पी कम ...