प्रयागराज, जून 18 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। संगमनगरी में स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं को लेकर कई ढांचागत विकास किए गए। आम आदमी के इलाज से लेकर केंद्रीय कर्मचारियों और कारखानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी अस्पतालों की स्थापना की गई। इस कड़ी में कारखानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों और उनके परिजनों के बेहतर इलाज की सुविधा के लिए 80 के दशक में नैनी औद्योगिक क्षेत्र में करोड़ों की लागत से कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सायल की स्थापना की गई थी। अस्पताल लगभग 30 साल तक बेहतर सुविधाओं के साथ संचालित होता रहा, लेकिन 13-14 वर्षों से धीरे-धीरे अस्पताल खुद इलाज के लायक होने लगा। एक तरफ कारखानों के बंद होने से बीमांकित लोगों की संख्या कम हुई तो सरकारी उपेक्षा का शिकार भी होता गया। वर्तमान में स्थिति अब ऐसी हो गई है अस्पताल अब मरीजों के रेफ...