गंगापार, नवम्बर 2 -- बहरिया उत्तर प्रदेश भले ही विकास बड़े तेजी से कर रहा हो किंतु प्रयागराज तक पहुंचने के लिए आज भी बहरिया ब्लॉक के दांदूपुर से चलकर बहरिया के रास्ते सिकंदरा होकर प्रयागराज को जाने वाली सरकारी बसें नही चलती है। मजबूरी में ग्रामीण डग्गामार वाहन से प्रयागराज से रोज अपने गांव का सफर करते है। छात्र, किसान, व्यापारी, वकील और राहगीर रोज सैकड़ों की संख्या में प्रयागराज की यात्रा कर रहे है। डेढ़ दशक पहले एक सरकारी बस दिन में तीन चक्कर प्रयागराज से फाफामऊ होते हुए कमलानगर से सिकंदरा, बहरिया के रास्ते दांदूपुर गांव तक रोज चलती थी। किंतु अब संबधित अधिकारी और कर्मचारी के लापरवाही के कारण सरकारी बस सेवा दांदूपर के लिए बंद कर दिया गया है। जिसके कारण ग्रामीण जनता में काफी आक्रोश है। शहर से गांव तक का सफर करने के सांसद और विधायक ने भी चु...