प्रयागराज, जुलाई 13 -- जलभराव, गंदगी और कीचड़ बम्हरौली की विष्णापुरी कॉलोनी की पहचान बनती जा रही है। कॉलोनी के फेज-6 में सड़क तक नहीं है। करीब एक दशक से यहां के लोग कच्चा मार्ग, पेयजल, लटकते बिजली के तार और जलभराव की समस्या से परेशान हैं। बारिश होते ही यहां के बाशिंदों की दुश्वारियां बढ़ जाती हैं। आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत कॉलोनीवासियों की परेशानियां जानी। लोगों ने पक्के मार्ग का अभाव और जलभराव को प्रमुख समस्या बताते हुए कहा कि शिकायतें बहुत कीं, लेकिन जिम्मेदारों से सिर्फ आश्वासन मिला। जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में जाएं तो जाएं कहां। बम्हरौली की विष्णापुरी कॉलोनी के बाशिंदे करीब एक दशक से मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बिजली, पानी सड़क, सफाई, ...