गंगापार, अक्टूबर 6 -- सहसों सहसों ग्राम सभा का मजरा इनायतपुर। यहां की आबादी दो हजार। वोटरों की संख्या करीब एक हजार। सोनकर, बिंद, भारतीया, यादव, प्रजापति आदि वर्गों का यह मिला जुला गांव है। यह मजरा देखकर ऐसा लगता है कि जैसे यहां का विकास करने में किसी को कोई रुचि नहीं है। पक्की नालियों के अभाव में जगह जगह बजबजा रहा गंदा पानी, टूटी फूटी सड़कें। वह भी बीच बीच में धंस गई है। इन रास्तों से चार पहिया वाहनों का निकलना मुश्किल है। सभी घरों के सामने पेयजल योजना के तहत नल खड़ा कर दिया गया है लेकिन उनकी टोटियों से आज तक पानी नहीं गिर सका। गांव के अंदर गंदगी से भरा हुआ तालाब। इस मजरे में चारों तरफ अव्यवस्था का आलम दिखाई देता है। ग्रामीणों का आरोप है कि कालोनी और शौचालय भी यहां के लोगों को बहुत कम मिला है। गांव की रीता देवी पत्नी श्याम बाबू भारतीया ने...