गंगापार, अगस्त 11 -- कोड़ापुर विकास को नए पर लगाने, नए आयाम दिलाने का माध्यम सड़क और राजमार्ग बताये जाते हैं। यही वह सूत्र है जिसे प्रदेश और केंद्र सरकारों ने मजबूती से पकड़ लिया है। इसीलिए प्रदेश सरकार का सबसे ज्यादा जोर संपर्क मार्गों, मुख्य मार्गों, राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण, जीर्णोद्धार, मरम्मतीकरण पर हैं। चुस्त दुरुस्त सड़कें यात्रा की समयावधि तो घटाती ही हैं इनसे यात्रा में थकान भी कम लगती है और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव भी नहीं पड़ता। इसलिए चाहे गंवई हो या फिर शहरी सभी मार्गों को गड्ढामुक्त करने का प्रयास होता है। इन सबमें सरकार ने काफी सफलता भी हासिल की है। ऐसे में अब भी कुछ सड़कें अपने खस्ताहाल और जीर्णशीर्ण अवस्था के कारण सरकार की आकांक्षाओं पर पानी फेरने का कार्य कर रही हैं। इन्ही में फूलपुर क्षेत्र की मैलहन बाजार से कोनार ब...