प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। छोटा बघाड़ा में चोक नाला-नालियां मुसीबत बनी हैं। गलियों में गंदा पानी भर गया है, कीचड़ और गंदगी के बीच से लोग आ-जा रहे हैं। तीन दिन पहले तेज बारिश होने पर गंदा पानी घरों में चला आया था जो अब भी दरवाजों पर लगा है। लगातार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार समस्या का समाधान नहीं करा रहे हैं जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इस गंदगी के चलते बीमारियां फैलने के पूरे आसार हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की टीम 'बोले प्रयागराज के तहत यहां पहुंची तो पता चला कि इस समस्या से सर्वाधिक प्रभावित सिकंदर गली के लोग हैं, जिन्होंने इस समस्या के प्रति नगर निगम के जिम्मेदारों की उदासीनता पर नाराजगी जताई और अपनी परेशानी के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। लोगों का साफ तौर पर कहना है कि लगातार शिकायत के बावजूद जिम...