प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज, संवादददाता एयरपोर्ट इलाके के पीपल गांव स्थित स्वराज नगर में वर्षों बाद भी सड़क, सीवर लाइन और स्ट्रीट लाइट समेत अन्य सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई हैं। यहां के करीब 200 परिवार लंबे समय से उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं। शहरी क्षेत्र में होने के बावजूद इस इलाके की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। यहां के लोगों का आरोप है कि हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, बिजली का बिल समेत सभी शुल्कों का भुगतान किया जाता है लेकिन इसके बाद भी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। स्वराज नगर नगर निगम के वार्ड नंबर नौ में आता है, लेकिन इसके बाद भी नगर निगम की ओर से या फिर वार्ड प्रतिनिधि की ओर से इलाके के विकास के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की टीम ने 'बोले प्रयागराज के तहत जब इलाके में ...