प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- प्रयागराज, हिटी। प्रयागराज की गिनती अब स्मार्ट सिटी में होने लगी है, पर हकीकत देखनी हो तो अल्लापुर आ जाइए जहां एक माह से अधिक समय से ध्वस्त सीवर लाइन सिस्टम की पोल खोल रही है। कई दिनों से संबंधित विभागों के लोग रोज कुछ समय के लिए आते हैं और रस्म अदायगी कर चले जाते हैं। समस्या ज्यादा बढ़ गई तो पम्प लगाकर पानी लिफ्ट कराया जाने लगा लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। सीवर लाइन की मरम्मत के लिए सड़क के दो तिहाई हिस्से को खोद कर बैरिकेडिंग कर दी गई है जो समस्या को और पेचीदा बना रही है। रोजाना सुबह-शाम जाम की समस्या से लोग परेशान हैं। कुछ बाइक व स्कूटी सवार यहां गिरकर घायल भी हो चुके हैं। व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार इस समस्या के समाधान को लेकर गंभीर नहीं दिख...