प्रयागराज, अप्रैल 23 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। ऐसे समय में जब गांव कस्बों तक सड़कों का जाल बिछ चुका है अपने शहर एक इलाका ऐसा है जो पक्की सड़क से आज भी वंचित है। हम बात कर रहे हैं करेली के मुर्गा दरबार से करामत की चौकी इलाके की जहां के लोग तमाम बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन पक्की सड़क न होने का दर्द उन्हें कुछ ज्यादा ही टीस देता है। आज जहां गांव की चौड़ी सड़कों पर गाड़ियां फर्राटा भर रहीं है वहीं इस इलाके की खस्ताहाल कच्ची सड़कें विकास के दावों को मुंह चिढ़ा रही है। सड़क के अलावा इस बस्ती में बिजली के पर्याप्त पोल न होने से भी तमाम दिक्कतें पैदा हो रही हैं। पानी का तो यह हाल है कि अभी यहां पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन तक नहीं बिछ पाई है। शहर के बीच रहने के बावजूद यहां लोग बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए आज भ...