प्रयागराज, अप्रैल 5 -- प्रयागराज, संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई जैसे को तैसा शुल्क (रेसिप्रोकल टैरिफ) नीति की घोषणा से वैश्विक बाजार में उथल-पुथल मची हुई है। अमेरिका के बड़े कारोबारी साझेदार देशों जैसे चीन, कनाडा, मैक्सिको, वियतनाम, दक्षिण अफ्रीका, जापान आदि पर प्रत्यक्ष असर की बात कही जा रही है वहीं भारत को लेकर अभी विशेषज्ञ कुछ भी साफतौर से कहने से कतरा रहे हैं। पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी अमेरिकी राष्ट्रपति की नीति को लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के बीच चर्चा और तमाम तरह की आशंकाएं हैं। प्रयागराज में ट्रिपलआईटी के छात्र भी वैश्विक परिदृश्य पर नजर बनाए हुए हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने शुक्रवार को 'बोले प्रयागराज के तहत इसी विषय पर भावी टेक्नोक्रेट्स की राय जानी। संस्थान के शिक्षकों और छात...