प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। अल्लापुर के कई इलाकों में भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तीन दिनों से टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन यह अपर्याप्त साबित हो रहा है। लोग पानी के लिए बाल्टी लेकर टैंकर का इंतजार करते रहते हैं। टैंकर आने पर पहले पानी लेने के लिए मारामारी शुरू हो जाती है। समस्या का कारण यहां लगे तीन नलकूपों में से दो खराब है। शिवनगर, संजय नगर, बीएचएस डंडिया, रामानंद नगर, शिवपुरी मार्ग, न्यू सोहबतियाबाग आदि इलाकों में जलापूर्ति नहीं होने से लोग परेशान हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज शृंखला के तहत लोगों की समस्या जानी। लोगों ने गर्मी में पानी न मिलने पर रोष जताते हुए विभाग के अफसरों को समस्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। लोगों का कहना था कि ए...