गंगापार, नवम्बर 20 -- मांडा के बदहाल उपस्वास्थ्य केंद्र गांव में ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की नीयत से दशकों से करोड़ों की लागत से स्थापित मांडा क्षेत्र के 32 में तमाम उपकेंद्र जर्जर होकर भूतों का डेरा बने हुए हैं। उप स्वास्थ्य केंद्रों के जर्जर भवनों के खिड़की, दरवाजे तक गायब हो चुके हैं। अब भवनों में लगे ईंट, पटिया व सरिया भी गायब होने लगे है। कुछ अनाथ पड़े उप स्वास्थ्य केंद्रों में लकड़ी, उपले आदि रखकर लोग अवैध कब्जे के प्रयास में भी लगे हैं। जहां स्वास्थ्य टीम को बैठकर मरीजों को उचित परामर्श व इलाज करना चाहिए था, वहां जुआड़ी, शराबी व अराजकतत्वों का जमावड़ा लगता है। जहां लोगों के बेहतर स्वास्थ्य पर चिंतन होना चाहिए था, वहां जरायम की चर्चा होती है। रात तो दूर, दिन में भी इन भवनों के आसपास जाना जान जोखिम में डालने जै...