गंगापार, नवम्बर 19 -- बोले प्रयागराज प्रयागराज मुख्यालय से बिल्कुल सटा इलाका बहरिया है। लेकिन शहर से बिल्कुल उलट यहां की सड़कों पर चलना मुश्किल है। इन्हीं रास्तों से प्रतिदिन स्कूली बच्चे, मरीज, दफ्तर और कोर्ट-कचहरी आने जाने वाले हजारों लोग गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार विकास के लिए ही जानी जा रही है लेकिन उनके अफसरान जमीनी स्तर पर विकास की किरण नहीं पहुंचने दे रहे हैं, अन्यथा खस्ताहाल सड़कें कब की बन जाती। इन इलाके के लोगों का यह भी कहना है कि सराकर के तमाम प्रयास के बाद भी ग्रामीण इलाके की सड़क बेहद खराब है। रही बात जनप्रतिनिधियों की तो चुनाव के समय तो पक्ष विपक्ष के विधायक और सांसद प्रत्याशी अपने चुनावी भाषण में ग्रामीणों का बहुत ख्याल रखते हैं। उनके घर तक सड़क का बनवाने का ढिढोंरा पीटते थे। चुनाव खत्म,...